पीएम मोदी ने मणिपुर के संगठनों से की अपील, कहा– शांति के रास्ते पर आगे बढ़ें, मैं आपके साथ हूं

  • Post By Admin on Sep 13 2025
पीएम मोदी ने मणिपुर के संगठनों से की अपील, कहा– शांति के रास्ते पर आगे बढ़ें, मैं आपके साथ हूं

चूड़ाचांदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के संगठनों से शांति की राह अपनाने की अपील की है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारत सरकार मणिपुर के लोगों के साथ खड़ी है और सभी को मिलकर राज्य के सपनों को साकार करना होगा।

शनिवार को चूड़ाचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में हिल्स और वैली के संगठनों के साथ समझौतों को लेकर संवाद हुआ है, जो शांति स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा, “मैं सभी संगठनों से अपील करता हूं कि शांति के रास्ते पर आगे बढ़ें और अपने सपनों को पूरा करें। मैं आपके साथ हूं, भारत सरकार मणिपुर के साथ है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि मणिपुर की धरती हौसले और हिम्मत की प्रतीक है। भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति पर उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि यह राज्य आने वाले समय में पूरे पूर्वोत्तर की चमक बढ़ाने वाला मणि साबित होगा।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य मणिपुर को “पीस, प्रोस्पेरिटी और प्रोग्रेस” का प्रतीक बनाना है। पहले जहां गांवों तक पहुंचना मुश्किल था, वहीं अब सैकड़ों गांवों को सड़क कनेक्टिविटी से जोड़ा जा चुका है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार में मणिपुर में रेल नेटवर्क का भी विस्तार हो रहा है और जीरीबाम-इंफाल रेलवे लाइन जल्द ही इंफाल को राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ देगी।