सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मातम
- Post By Admin on Aug 22 2024
.jpg)
लखीसराय (वीरेंद्र विजय सिंह) : जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के खेमतरनी स्थान के पास एनएच 80 पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। एक अज्ञात तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां पति मो. अख्तर की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, पत्नी गुड़िया बेगम की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज चल रहा है।
मृतक की पहचान मुंगेर जिले के खनका निवासी मो. मंगनी मियां के पुत्र मो. अख्तर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दंपति बाइक से किऊल के वृंदावन गांव में अपने एक रिश्तेदार के यहां मैयत में शामिल होने जा रहे थे, तभी खेमतरनी स्थान गांव के पास यह हादसा हो गया।
दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया। इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है और मामले की जांच कर रही है।