बिहार में ही लोगों को मिलेगा रोजगार का बड़ा अवसर, 788 एकड़ भूमि पर लगेंगे बड़े उद्योग

  • Post By Admin on Dec 17 2024
बिहार में ही लोगों को मिलेगा रोजगार का बड़ा अवसर, 788 एकड़ भूमि पर लगेंगे बड़े उद्योग

मुजफ्फरपुर : जिले में औद्योगिक विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। अब जिले के पारू और सरैया अंचल में भी बड़े उद्योगों का विस्तार किया जाएगा। जिससे यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और जिले की सूरत बदलने की उम्मीद है। उद्योग विस्तार के लिए पारू में 788 एकड़ 21 डिसमिल भूमि चिह्नित की गई है। जिस पर विभिन्न उद्योगों का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना के तहत जिला प्रशासन और उद्योग विभाग ने भूमि चयन, अधिग्रहण और मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

भूमि का चयन और अधिग्रहण प्रक्रिया

बीते शनिवार को पारू सीओ ने तीन मौजों में 788 एकड़ 21 डिसमिल भूमि का चयन किया और इसे जिला भू-अर्जन कार्यालय को रिपोर्ट भेजी। इन तीन मौजों में चतुरपट्टी (486 एकड़ 60 डिसमिल), चिउटाहा (193 एकड़ 99 डिसमिल) और भोजपट्टी (107 एकड़ 62 डिसमिल) शामिल हैं। इनमें से 28 एकड़ 26 डिसमिल भूमि बिहार सरकार के नाम से दर्ज है। जबकि शेष भूमि निजी है। जिला भू-अर्जन कार्यालय अब निजी भूमि के अधिग्रहण के लिए प्राक्कलन तैयार करेगा और उसके बाद उद्योग विभाग को राशि मुहैया कराने का प्रस्ताव भेजा जाएगा।

इसके बाद निजी भूमि का अधिग्रहण कर रैयतों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही सरैया में भी भूमि उपलब्ध कराने के लिए कार्य जारी है और वहां की भूमि चिह्नित कर रिपोर्ट मांगी गई है।

उद्योग क्षेत्र के विस्तार की योजना

बिहार सरकार ने पहले ही मोतीपुर और बेला में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए हैं। जहां बैग और लेदर क्लस्टर जैसे प्रमुख उद्योग संचालित हैं। अब पारू और सरैया में भी इसी प्रकार का उद्योग क्षेत्र विकसित किया जाएगा। विभाग का लक्ष्य आने वाले पांच वर्षों में इन दोनों क्षेत्रों में औद्योगिक विकास को पूरा करना है।

उद्योग महाप्रबंधक अभिलाषा भारती ने बताया कि विभाग ने भूमि चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और फेजवार उद्योग क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा। इंफ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा होने के बाद इन क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की कंपनियों को बुलाया जाएगा और यह तय किया जाएगा कि कौन से उद्योग-धंधे वहां स्थापित होंगे।

इंफ्रास्ट्रक्चर के बाद रोजगार के अवसर

पारू और सरैया में उद्योग क्षेत्र के विस्तार से न केवल स्थानीय निवासियों को रोजगार मिलेगा, बल्कि आसपास के क्षेत्र में भी विकास की नई राह खुलेगी। इंफ्रास्ट्रक्चर के काम के बाद कंपनियों को यहां स्थापित करने के लिए बुलाया जाएगा। साथ ही जहां भी औद्योगिक क्षेत्र विकसित होगा। वहां जीविका कैंटीन भी अनिवार्य रूप से खोली जाएगी, ताकि कर्मचारियों और अधिकारियों को खानपान की सुविधा मिल सके।

युवाओं के लिए रोजगार के अवसर

इस परियोजना के तहत मुजफ्फरपुर जिले के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और उन्हें शहर से बाहर रोजगार की तलाश में नहीं जाना पड़ेगा। इससे जिले की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और विकास की दिशा में एक नया अध्याय जुड़ जाएगा।