उत्पाद पुलिस की कार्यवाई के खिलाफ लोगों ने की डीएम से शिकायत

  • Post By Admin on Apr 10 2024
उत्पाद पुलिस की कार्यवाई के खिलाफ लोगों ने की डीएम से शिकायत

लखीसराय : सूबे में शराबबंदी कानून के विरुद्ध अब लोग मुखर होते नजर आने लगे हैं। स्थिति ऐसी हो चली है कि उत्पाद टीम कार्यवाई करते हुए पीने वाले एवं बेचने वाले के नाम पर बेगुनाह को भी जेल भेजने में तनिक परहेज नहीं बरत रही है। यही वजह है कि पीड़ित व्यक्तियों के परिजन जिला समाहरणालय पहुंच डीएम से लिखित शिकायत की। बड़ी संख्या में लोगों ने उत्पाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए डीएम से कार्यवाई की मांग की है। बहरहाल यह मामला नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड एक रजौना चौकी अशोकधाम का है। जहां के दर्जनों ग्रामीण बुधवार को लखीसराय जिला समाहरणालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि उत्पाद पुलिस द्वारा निर्दोष युवक को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि बंटी कुमार तमिलनाडु में रहकर मजदूरी का काम करता है। अभी घर आया हुआ था। खेत में फसल देखने गया था जहां से उत्पाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध शराब का कारोबार बगल के गांव गंगटा में होता है। लेकिन उत्पाद पुलिस अक्सर निर्दोष को गिरफ्तार कर जेल भेज देते है।