बड़ी कर्बला वार्ड में गंदे पानी की आपूर्ति से लोग परेशान, नगर निगम और पार्षद के खिलाफ नाराजगी
- Post By Admin on Nov 20 2024

मुजफ्फरपुर : शहर के वार्ड नंबर 11 स्थित बड़ी कर्बला मोहल्ले के लोग पिछले कई महीनों से नगर निगम द्वारा नल जल योजना के तहत मिल रहे गंदे पानी से परेशान हैं। स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहे कार्यों के कारण जगह-जगह पाइपलाइन टूटने से नालों का गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। इसके कारण मोहल्ले में पीने और खाना बनाने का पानी तक गंदा हो गया है। जिससे बच्चों और बुजुर्गों की तबियत बिगड़ने की शिकायतें सामने आई हैं।
स्थानीय निवासियों ने इस समस्या को लेकर नगर निगम और वार्ड पार्षद के खिलाफ नाराजगी जताई है। महिलाओं ने घरों में आ रहे गंदे पानी को बोतलों में भरकर दिखाया है, जो कि अत्यधिक गंदा था। स्थानीय निवासी मोहम्मद जसीम ने इस समस्या को लेकर नगर आयुक्त और स्थानीय सांसद डॉ. राजभूषण निषाद को आवेदन देकर इसकी शिकायत की है।
शिकायत के बावजूद नगर निगम द्वारा अब तक इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं किया गया है। मोहल्ले के लोग अब खाने और पीने के पानी के लिए इधर-उधर से पानी का इंतजाम करने पर मजबूर हैं। नागरिकों का कहना है कि प्रशासन ने उन्हें कई बार आश्वासन दिया था लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।