134 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान, धनहर में चुनावी उत्सव

  • Post By Admin on Nov 30 2024
134 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान, धनहर में चुनावी उत्सव

लखीसराय : जिले के चार प्रखंडों में द्वितीय चरण और अंतिम पैक्स चुनाव 134 बूथों पर छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। प्रशासनिक सतर्कता के चलते बड़हिया प्रखंड के संवेदनशील क्षेत्रों में भी मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

धनहर क्षेत्र के हलसी और रामगढ़ चौक प्रखंड में चुनाव उत्सव का माहौल देखा गया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की भी लंबी कतारें लगी थीं।

धीरा और सिरखीन्डी पंचायत में प्रशासनिक हस्तक्षेप के कारण तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हुई। धीरा में मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में वाहनों और लोगों की भीड़ को लेकर पुलिस द्वारा सख्ती की गई जिससे कुछ समय के लिए विरोध प्रदर्शन हुआ।

सिरखीन्डी में मतदान विलंब से शुरू होने के कारण मतदाताओं में असंतोष देखा गया। प्रशासन ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए आवश्यक कदम उठाए। मौके पर पहुंचे एसपी अजय कुमार, एएसपी अभियान मोतीलाल, एसडीएम चंदन कुमार और एसडीपीओ शिवम कुमार ने दलबल के साथ स्थिति को नियंत्रण में लिया।

एसडीएम चंदन कुमार ने कहा कि अधिक भीड़ और अनियमितता की शिकायत पर कार्रवाई की गई थी। कुछ मतदाताओं के बीच गलतफहमी के कारण विवाद हुआ जिसे शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लिया गया।

शांतिपूर्ण मतदान के बाद अब शनिवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। प्रशासन ने मतगणना के लिए भी पूरी तैयारी कर ली है।