पैक्स सदस्यता शिकायत आवेदन पर रविवार को भी होगी सुनवाई, डीएम ने दिए निर्देश

  • Post By Admin on Sep 28 2024
पैक्स सदस्यता शिकायत आवेदन पर रविवार को भी होगी सुनवाई, डीएम ने दिए निर्देश

लखीसराय : जिला समाहरणालय परिसर में शनिवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में पैक्स चुनाव से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में 30 सितंबर को सदस्यता का कट ऑफ डेट नजदीक आने के कारण संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया गया। 

डीएम ने निर्देश दिया कि रविवार को भी कार्यालय खोलकर शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। इसके साथ ही कोऑपरेटिव बैंक को सदस्यता शुल्क जमा करने की व्यवस्था रखने के लिए कहा गया। सदस्यता को क्लियर करने के लिए एक रुपये का प्रवेश शुल्क एवं 10 रुपये की हिस्सेदारी, कुल 11 रुपये जमा करना होगा, जिसे ऑनलाइन भी भरा जा सकता है। 

बैठक में बताया गया कि 4 अक्टूबर को राज्य निर्वाचन प्राधिकार के पास मतदाता सूची का प्रारूप भेजने के लिए एक अक्टूबर को संबंधित प्रखंड के बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में मतपेटीयों की व्यवस्था में सुधार, मतदान केंद्र और मतगणना केंद्र के निर्धारण तथा सत्यापन पर चर्चा की जाएगी। 

इस समय मतदाता सूची का प्रारूप तैयार किया जा रहा है, जिसे 4 अक्टूबर को पैक्स प्रबंधन द्वारा अनुमोदित करके जिला सहकारिता पदाधिकारी को सौंपा जाएगा। डीसीओ द्वारा 8 अक्टूबर को निर्वाचन पदाधिकारी को संबंधित क्षेत्र के बीडीओ को यह सूची उपलब्ध कराई जाएगी। 

इसके बाद, 9 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा, जिसमें 22 अक्टूबर तक पुराने सदस्यों और नए सदस्यों द्वारा उठाए गए दावे और आपत्तियों पर विचार किया जाएगा। अंत में, 25 अक्टूबर को अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 

बैठक में डीडीसी कुंदन कुमार, मुंगेर के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र शर्मा, डीसीओ कुमारी सुमन, मुख्यालय बैंक प्रबंधक मो मकसूद आलम, लीगल ऑफिसर दीपक कुमार और चानन प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी अवधेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।