पटना-मोकामा पैसेंजर स्पेशल का किउल तक होगा विस्तार, मिला आश्वासन
- Post By Admin on Aug 27 2024

लखीसराय : टाटानगर-थावे एक्सप्रेस के बड़हिया में ठहराव के बाद और विभिन्न ट्रेनों के अन्य स्टेशनों पर स्टॉपेज के साथ, अब जिले को एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है। 03378 पटना-मोकामा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का विस्तार किउल तक किए जाने का आश्वासन मिला है।
26 अगस्त, सोमवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक और बिहार दैनिक यात्री संघ के प्रतिनिधिमंडल के बीच यात्री सुविधाओं और स्टेशन के विकास पर व्यापक चर्चा हुई, जिसमें इस विस्तार के स्पष्ट संकेत दिए गए। इस बैठक में पीसीओएम डॉ. मनोज सिंह, डिप्टी सीओएम इम्तियाज समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान, यह निर्णय लिया गया कि डाउन में यह ट्रेन 03378 सुबह 10 बजे तक सभी हाल्टों और स्टेशनों पर रुकते हुए किउल पहुंचेगी, और किउल से पटना के लिए दोपहर 1:30 बजे प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन के विस्तार की अनुशंसा 21 सितंबर 2023 को सांसद ललन सिंह ने जीएम हाजीपुर से की थी।
प्रतिनिधिमंडल में बिहार दैनिक यात्री संघ के राज्याध्यक्ष बीपी शर्मा, महामंत्री शोएब कुरैशी, सचिव संजय सहाय, और कार्यकारी अध्यक्ष अवध बिहारी पांडेय शामिल थे।
इसके अलावा, जल्द ही मनकठा में सुपर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का ठहराव भी पुनः बहाल होगा। जिला पार्षद अमित कुमार उर्फ़ चीकू सिंह के प्रयासों से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने इस ट्रेन के ठहराव की अनुशंसा रेल मंत्री से की है। बिहार दैनिक यात्री संघ के लगातार संघर्ष और मांगों के चलते जिले को यह महत्वपूर्ण सफलता मिलती नजर आ रही है।