हर रोज अंडकोश फाइलेरिया से ग्रसित मरीजों का निःशुल्क किया जाएगा ऑपरेशन किया जाएगा 

  • Post By Admin on Oct 15 2024
हर रोज अंडकोश फाइलेरिया से ग्रसित मरीजों का निःशुल्क किया जाएगा ऑपरेशन किया जाएगा 

लखीसराय : जिले के अंडकोश फाइलेरिया से ग्रसित मरीजों के लिए राहत की बात है। अब उनको इस बीमारी से निजात मिलने का समय आ गया है। क्योकि ऐसे मरीज जो अंडकोश फाइलेरिया से ग्रसित हैं उनका ओपरेशन अब हर रोज किया जाएगा, वो भी निःशुल्क। 

इस आशय की जानकारी सिवल-सर्जन डॉ बीपी सिन्हा ने देते हुए कहा की , जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को इस गंभीर मुद्दे पर पूर्व में ही पत्र द्वारा सूचित कर दिया गया है कि अपने -अपने क्षेत्र के मरीजों को चिन्हित कर सदर अपताल में ऑपरेशन हेतु जागरूक कर भेजें ताकि इन लोगों को अपनी बीमारी से छुटकारा मिल सके।

डॉ सिन्हा ने आगे कहा कि,  फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी तो है ही पर जिन लोगों के अंडकोश में ये बीमारी है उनका ऑपरेशन के द्वारा इलाज कर निजात मिल जाती है। 

इसी क्रम में, आज सदर अस्पताल में सर्जन डॉ अभय कुमार के द्वारा जिला अंतर्गत इटोन निवासी देवी महतो का सफल ऑपरेशन किया गया।

उन्होंने इस बीमारी को लेकर बताया कि, यह बीमारी हाथी -पाँव के रूप में होने पर लाइलाज हो जाती है। इसलिए सर्वजन-दवा सेवन अभियान में जब आशा के द्वारा दवा खिलायी जाय तो दवा जरुर खानी चाहिए। 

अंडकोश फाइलेरिया से निजात पाकर हूं खुश :

अंडकोश का ऑपरेशन करवा चुके इटोन निवासी देवी महतो कहते हैं कि, "मैं इस बीमारी से ग्रसित होने के बाद परेशान रहने लगा था की क्या इस मुसीबत से कभी छुटकारा मिल सकता है। क्योकि इसके कारण मैं ठीक से बैठ नहीं पाता था,चलने में परेशानी होती थी, एवं कभी -कभी तो बुखार भी हो जाता था। लेकिन जब मेरा सफल ऑपरेशन हो गया तो अब बस मैं फिर से अपने सारे काम आराम से कर पाउँगा। इस बात की मुझे बहुत ही अपार  खुशी है।