ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री का छूटा हुआ लैपटॉप किया वापस

  • Post By Admin on Aug 12 2024
ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री का छूटा हुआ लैपटॉप किया वापस

लखीसराय : बीते 10 अगस्त 2024 को, रेल मदद की सूचना पर, गाड़ी संख्या 22406 डाउन के किऊल स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 6 पर, 12:25 बजे, कोच संख्या G19, बर्थ नंबर 72 से एक छूटा हुआ बैग मिला। मार्गरक्षण दल के पार्टी इंचार्ज, आरक्षी प्रहलाद मांझी ने बैग को आरपीएफ किऊल को सुपुर्द किया। बैग में एक लैपटॉप और कुछ पुराने कपड़े थे। इसे आरपीएफ थाना पर सुरक्षित रखा गया और इसकी सूचना शिकायतकर्ता को दी गई।

12 अगस्त 2024 को, शिकायतकर्ता यात्री धीरज कुमार, उम्र 29 वर्ष, पिता स्वर्गीय रविंद्र सिंह, निवासी तोप थाना शाहजहांपुर, जिला पटना, आरपीएफ किऊल थाना पहुंचे। उनका मोबाइल नंबर 7047688619 और आधार नंबर 4686 4274 6393 है। उन्होंने निरीक्षक प्रभारी महोदय को एक लिखित आवेदन पत्र, आधार कार्ड, और टिकट की छाया प्रति प्रस्तुत की। सभी साक्ष्यों की पुष्टि के बाद, उनका सामान, जिसकी कीमत लगभग ₹70,000 है, उन्हें वापस किया गया। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल किऊल को धन्यवाद दिया गया।