आपरेशन अमानत के तहत मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री का छूटा बैग किया गया सुपुर्द
- Post By Admin on Nov 18 2024

मुजफ्फरपुर : आपरेशन अमानत के तहत मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री का खोया हुआ ट्राली बैग सुरक्षित रूप से उसके परिवार के सदस्य को सौंप दिया गया। गाड़ी संख्या 12558 के कोच संख्या B1 में बर्थ नंबर 11 के पास एक यात्री का ट्राली बैग छूट गया था। जिसे रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम ने सुरक्षित ढंग से ढूंढकर वापस किया।
यह घटना तब सामने आई जब सोनपुर सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से रेल मदद रेफरेंस संख्या 2024111704281 के माध्यम से सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 12558 के कोच B1 में एक यात्री का ट्राली बैग छूट गया है। यह सूचना प्राप्त होते ही मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर प्रधान आरक्षी संतोष कुमार झा ने तत्काल कार्रवाई की और प्लेटफार्म संख्या 04 पर गाड़ी के आगमन के दौरान बैग को अटेंड किया। बैग को पोस्ट पर लाकर जमा किया गया और यात्री को इसकी सूचना दी गई।
यात्री के भाई ने बैग की पहचान की। इसके बाद शिकायतकर्ता यात्री विकास कुमार पांडेय, जो कि पूर्वी चंपारण के पिपरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, अपने भाई राजा कुमार पांडेय के साथ 17 नवंबर को पोस्ट पर पहुंचे। उन्होंने ट्राली बैग की पहचान की और बताया कि इसमें कपड़े, एक मंगलसूत्र, कान की बालियां, गले का हार और 4000 रुपये नकद थे।
समान की जांच और सुपुर्दगी:
आरपीएफ के उप निरीक्षक गोकुलेश पाठक ने समक्ष स्वतंत्र साक्षी अंशु कुमार और बजरंगी तिवारी की उपस्थिति में बैग की जांच की और उसकी सामग्री का सत्यापन किया। बैग की सामग्री पूरी तरह सही पाई गई। इसके बाद सुपुर्दगी की प्रक्रिया पूरी करते हुए ट्राली बैग को यात्री के भाई राजा कुमार पांडेय को 14:30 बजे सुपुर्द किया गया।
यात्री और उसके परिवार ने ट्राली बैग को सुरक्षित लौटाने के लिए आरपीएफ टीम का आभार व्यक्त किया। इस बैग की कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी गई है।
रेलवे सुरक्षा बल की पहल:
यह आपरेशन अमानत, मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संपत्ति की सुरक्षा और उनके खोए हुए सामानों को उनके सही मालिकों तक पहुँचाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता और समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत करता है।