बीपीएससी परीक्षा में धांधली के खिलाफ पप्पू यादव समर्थकों का चक्का जाम, सड़क पर घंटों हंगामा
- Post By Admin on Jan 04 2025
.jpg)
लखीसराय : जिले में बीपीएससी परीक्षा में कथित धांधली के विरोध में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीते शुक्रवार को बायपास सड़क को घंटों जाम कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार और बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पार्टी समर्थक रंजय कुमार ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लोकतांत्रिक आवाजों को दबाने की कोशिश कर रही है।
रंजय ने कहा, "पुलिस बल का इस्तेमाल कर छात्रों की आवाज को कुचला जा रहा है। लेकिन हम सड़क से लेकर सदन तक इस अन्याय के खिलाफ आंदोलन जारी रखेंगे।" चक्का जाम की वजह से आम जनता को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ीं। ट्रैफिक जाम के कारण कई वाहन घंटों फंसे रहे, जिससे लोगों में नाराजगी देखी गई। हालांकि, प्रशासन की ओर से जाम हटाने और स्थिति सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह प्रदर्शन पूरे बिहार में पप्पू यादव समर्थकों द्वारा आयोजित चक्का जाम आंदोलन का हिस्सा है। समर्थकों की मांग है कि बीपीएससी परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित की जाए और कथित धांधली के मामले में दोषियों पर कड़ी कार्यवाई हो।