पहली ही बारिश में खुली BMC की पोल
- Post By Admin on Jun 03 2018

दो जून को हुई मुंबई में पहली बारिश और हैश टैग के साथ सोशल मीडिया पर ‘एंजॉइंग रेन’ के अप्डेट्स आने लगे, मगर पहली बारिश ने शहर की व्यवस्था का पोल खोल दिया.
पहली बारिश में ही करेंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गयी. शहर में ट्रैफ़िक जाम हो गया. लोकल ट्रेन अपने निर्धारित समय से काफ़ी देर हो गयी. ऐसे में क्या सच में मुंबईवासी पहली बारिश को एंजॉ कर पायें?
ऐसा भी नहीं है कि बारिश का अंदाज़ा नहीं रहा हो BMC को. हर साल मुंबई का यही हाल होता है. शहर गड्ढों से भरे पड़े हैं. इस पहली बारिश ने BMC की तैयारी के दावों का पोल खोल कर रख दिया है.
आने वाले दिनों में लोगों की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. ऐसे में देखने वाली बात है कि जुलाई से पहले क्या BMC अपने किए दावों पर खड़ा उतर पाती है या नहीं.