सूर्यगढ़ा और चानन में पैक्स चुनाव, सुरक्षा व्यवस्था और प्रत्याशियों में गहमा-गहमी
- Post By Admin on Nov 26 2024

लखीसराय : प्रथम चरण में लखीसराय जिले के चानन और सूर्यगढ़ा प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए आज मतदान होगा। इस चुनाव में मुखिया और अघोषित प्रबंधकों की प्रतिष्ठा दांव पर है। चानन के 9 और सूर्यगढ़ा के 9 पंचायतों में चुनाव को लेकर कुल 53 बूथ बनाए गए हैं। जिला प्रशासन ने मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। चानन के सभी 9 पैक्स को उग्रवाद प्रभावित घोषित किया गया है जबकि सूर्यगढ़ा के 6 पैक्स को संवेदनशील माना गया है।
सुरक्षा के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट, फोर्स और मोबाइल टीम की तैनाती की गई है। सूर्यगढ़ा में वरीय उपसमाहर्ता राहुल कुमार, शशि कुमार, इंस्पेक्टर अशोक कुमार, और एसआई अजय कुमार को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं चानन में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शशांक कुमार और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद को पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार और राजेश कुमार के साथ जोनल दंडाधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।
चानन प्रखंड में 29 और सूर्यगढ़ा में 24 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सूर्यगढ़ा के 9 पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए 40 और प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए 137 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान केंद्रों पर कुल 96 मतदानकर्मियों की तैनाती की गई है। सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा जबकि संवेदनशील क्षेत्रों में 7 बजे से 4:30 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है। सूर्यगढ़ा के चार पैक्स अध्यक्ष के चुनाव पर खास नजर है।
घोसैठ में वर्तमान मुखिया आलोक कुमार की पत्नी चुनाव लड़ रही हैं, जबकि अमरपुर में अघोषित प्रबंधक की पत्नी और पूर्व अध्यक्ष की पतोहू को लेकर चर्चा गर्म है। श्रीकिशुन और जकड़पुरा पैक्स भी विशेष कारणों से चर्चाओं में हैं। चानन प्रखंड के राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय मननपुर में मतदानकर्मियों के बीच चुनाव सामग्री का वितरण किया गया। जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र और एसपी अजय कुमार ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन ने चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। प्रत्याशियों और मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।