उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, सहकारिता के दिग्गजों ने बनाए रखा वर्चस्व

  • Post By Admin on Nov 27 2024
 उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, सहकारिता के दिग्गजों ने बनाए रखा वर्चस्व

लखीसराय : जिले के चानन और सूर्यगढ़ा प्रखंडों के 18 पंचायतों में पैक्स चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। इनमें से 15 पंचायतों को उग्रवाद प्रभावित घोषित किया गया था। बुधवार को हुई मतगणना में अधिकांश चुनाव परिणाम उम्मीद के मुताबिक रहे जिसमें सहकारिता के दिग्गज नेताओं ने अपनी वर्चस्व को बनाए रखा।

कुछ बदलावों के साथ चुनाव परिणाम सामने आए जहां कई नेताओं ने अपने परिजनों को चुनावी मैदान में उतारा और उन्हें जीत दिलाने में सफल रहे। सूर्यगढ़ा प्रखंड के अमरपुर से पूर्व पैक्स अध्यक्ष की पुत्रवधू, सुनीता देवी ने 181 वोटों से चुनाव जीता। घोसैठ पैक्स से पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया आलोक कुमार की पत्नी कंचनमाला ने 112 वोटों से जीत हासिल की।

वहीं, लोशधानी पैक्स से मुरारी कुमार सिंह ने 47 वोटों से फिर से अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। चानन प्रखंड क्षेत्र में भी स्थिति समान रही। कुंदर से चंदन कुमार, ईटॉन से बालेश्वर राय, जानकीडीह से मिथिलेश यादव, खुटुकपार से मनीष कुमार और गोहरी से दिनेश यादव चुनाव जीतने में सफल रहे।