बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री की पैकेजिंग शुरू
- Post By Admin on Sep 21 2024

लखीसराय : लखीसराय जिले के बड़हिया, पिपरिया प्रखंड और सदर प्रखंड के कई गांव बाढ़ की विभीषिका का सामना कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने इन क्षेत्रों में सामुदायिक किचन की व्यवस्था की है, लेकिन कई ऐसे पीड़ित परिवार हैं जो अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। इन परिवारों तक सहायता पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने सुखा खाद्य सामग्री की पैकेजिंग कर वितरण की तैयारी शुरू कर दी है।
नया बाजार स्थित आर लाल कॉलेज के निकट नवनिर्मित जरासंध भवन में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शशि कुमार की देखरेख में जीविका एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से खाद्य सामग्री की पैकेजिंग की जा रही है। शशि कुमार ने बताया कि इस पैकेट में सूखा चूड़ा, सत्तू के साथ-साथ आवश्यक दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई जाएंगी। चिन्हित बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में इन राहत पैकेटों को नाव के माध्यम से पहुंचाने की योजना बनाई गई है, ताकि जो लोग घर से बाहर नहीं निकल सकते, उन्हें भी समय पर मदद मिल सके।
जिला प्रशासन का यह कदम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों तक आवश्यक राहत सामग्री पहुँचाने के प्रयासों का हिस्सा है, जिससे कि उनके जीवन को कुछ हद तक सुचारू रखा जा सके।