नशा-मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
- Post By Admin on Oct 30 2024

मुजफ्फरपुर : नेहरू युवा केंद्र द्वारा ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में "नशा-मुक्ति और मादक पदार्थों के सेवन पर जागरूकता एवं शिक्षा कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और स्वस्थ जीवन के प्रति प्रेरित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ l जिसके बाद जिला युवा अधिकारी सुश्री रश्मि सिंह ने आयोजन का संक्षिप्त परिचय दिया। मुख्य अतिथि, ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा, "नशा और मादक पदार्थों का सेवन समाज के विकास में गंभीर बाधा है और हमें इसे रोकने के लिए युवाओं को जागरूक करना होगा।"
विशिष्ट अतिथि मद्यनिषेध विभाग के सहायक आयुक्त विजय शेखर दुबे ने नशा विरोधी कानूनों पर जानकारी दी l जबकि सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक अभिषेक कुमार ने सामुदायिक सहभागिता के महत्व पर जोर दिया। पहले सत्र में मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रजनीश कुमार गुप्ता ने नशे के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभावों पर चर्चा की। दूसरे सत्र में अधिवक्ता डॉ. आर.ए. एजाजी ने मादक पदार्थों के कानूनी परिणामों की जानकारी दी। युवाओं द्वारा अनुभव साझा सत्र में मो. हमीद रज़ा ने अपने अनुभवों से सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी युवाओं ने नशे के खिलाफ सामूहिक प्रतिज्ञा ली और एक जागरूकता वीडियो भी प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सफलता में सहायक प्राचार्य डॉ. चितरंजन कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।