पंजाबी मोहल्ला और पचना रोड को कोर्ट एरिया पावर ग्रिड से जोड़ने का आदेश
- Post By Admin on Jul 18 2024

लखीसराय: जिला पदाधिकारी रजनीकांत ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को पंजाबी मोहल्ला और पचना रोड को कोर्ट एरिया पावर ग्रिड से जोड़ने का निर्देश जारी किया है। इस आदेश में कार्य की प्रगति की जानकारी देने का भी निर्देश शामिल है। इस संदर्भ में जारी पत्र की एक प्रतिलिपि नगर परिषद उपाध्यक्ष शिव शंकर राम को भी भेजी गई है।
डीएम द्वारा 17 जुलाई को जारी पत्र में उल्लेख है कि नगर परिषद के उप सभापति शिवशंकर राम द्वारा 12 जुलाई को प्रेषित मांग पत्र में बताया गया है कि जब से पचना रोड और पंजाबी मोहल्ला की बिजली लाइन को नेरी पावर ग्रिड से जोड़ा गया है, तब से बिजली की समस्या उत्पन्न हो रही है। इसके चलते तीन दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे पचना रोड मोड़ पर धरना प्रदर्शन भी हुआ।
नगर परिषद, लखीसराय की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में 8 सितंबर 2023 को पंजाबी मोहल्ला और पचना रोड की बिजली लाइन को कोर्ट एरिया से जोड़ने का निर्णय वार्ड पार्षदों द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया था, जिसकी सूचना विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को भी भेजी गई थी। हालांकि, 10 महीने बीत जाने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई।
डीएम ने अपने पत्र में कहा है कि नगर परिषद, लखीसराय की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में पंजाबी मोहल्ला और पचना रोड की बिजली लाइन को नेरी पावर ग्रिड से बदलकर कोर्ट एरिया पावर ग्रिड से जोड़ने की दिशा में नियम अनुसार अग्रेतर कार्रवाई की जाए, ताकि विधि-व्यवस्था की समस्या से बचा जा सके।