दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनों का परिचालन
- Post By Admin on Oct 25 2024

मुजफ्फरपुर : दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा कई विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों की परिचालन अवधि को भी बढ़ाया गया है।
मुजफ्फरपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन बढ़ाया गया
मुजफ्फरपुर और पुणे के बीच चलने वाली 05289-05290 मुजफ्फरपुर-पुणे-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 9 फेरे बढ़ाए गए हैं। अब यह ट्रेन 30 दिसंबर तक चलेगी। गाड़ी संख्या 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल 2 नवंबर से 28 दिसंबर तक हर शनिवार को मुजफ्फरपुर से रात 9:15 बजे रवाना होकर हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, और बक्सर होते हुए सोमवार सुबह 5:35 बजे पुणे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल की विस्तारित अवधि
गाड़ी संख्या 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल 4 नवंबर से 30 दिसंबर तक हर सोमवार को सुबह 6:30 बजे पुणे से रवाना होगी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा होते हुए मंगलवार को दोपहर 3:15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, प्रयागराज छिवकी, सतना, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, और अहमदनगर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 5 और तृतीय इकॉनोमी वातानुकूलित श्रेणी के 14 कोच होंगे।
दरभंगा-दौराई छठ पूजा स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा और दौराई (अजमेर) के बीच छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 05273-05274 का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 05273 दरभंगा-दौराई स्पेशल 26 अक्टूबर और 2 नवंबर को दरभंगा से दोपहर 1:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 10:30 बजे दौराई पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 05274 दौराई-दरभंगा स्पेशल 27 अक्टूबर और 3 नवंबर को रात 11:45 बजे दौराई से रवाना होगी और मंगलवार की सुबह 6:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी, रक्सौल, गोरखपुर, मथुरा, जयपुर, और अजमेर जैसे स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 10 और साधारण श्रेणी के 6 कोच होंगे। यह पूजा स्पेशल ट्रेनें यात्रियों के लिए पर्व के समय सुविधाजनक यात्रा का अवसर प्रदान करेंगी।