ऑपरेशन मुस्कान ने 50 मोबाईल मालिकों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान
- Post By Admin on Dec 31 2024

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपने ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से खोए या चोरी हुए लगभग 18 लाख रूपए की कीमत वाले 50 मोबाईल फोन उनके वास्तविक मालिकों को वापस कराए। यह कार्यवाही जिले के विभिन्न इलाकों में हो रही गुमशुदगी और चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के प्रयास के तहत की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान के तहत मुजफ्फरपुर जिले में गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल की खोजबीन की गई और करीब 50 मोबाईल फोन को उनके सही मालिकों तक पहुंचाया गया। इस दौरान पुलिस ने सभी फोन की ट्रैकिंग की और तकनीकी सहायता के जरिए इन फोन को रिकवर किया। वहीं, आम जनता को इन समस्याओं से संबंधित किसी भी सुझाव या समस्या का समाधान आसानी से मिल सके इसके लिए मुजफ्फरपुर पुलिस ने संपर्क सूत्र उपलब्ध कराए हैं। यदि किसी का मोबाईल खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो वे वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर 9431822982, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 9431800089 और नगर पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर 9473191765 पर फोन कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।