आरपीएफ क्यूल द्वारा ऑपरेशन अमानत की सफलतापूर्वक कार्रवाई, लौटाया यात्री का सामान
- Post By Admin on Aug 12 2024

लखीसराय : दिनांक 11 अगस्त 2024 को रेल मदद की सूचना पर, गाड़ी संख्या 15027 अप के कोच संख्या S3, बर्थ नंबर 73 से एक यात्री का खोया हुआ लाल रंग का थैला बरामद किया गया। थैले को सुरक्षित रूप से आरपीएफ थाना क्यूल में रखा गया और इसके बारे में शिकायतकर्ता यात्री व दानापुर कंट्रोल को सूचित किया गया।
12 अगस्त 2024 को, सामान प्राप्त करने के लिए एक यात्री, श्रीकांत तिवारी, ने निरीक्षक प्रभारी महोदय को एक लिखित आवेदन पत्र और टिकट की छाया प्रति प्रस्तुत की। आधार कार्ड के बारे में पूछे जाने पर यात्री ने बताया कि वह घर पर भूल गए हैं। श्रीकांत तिवारी, उम्र 47 वर्ष, पिता श्रद्धानंद तिवारी, साकिन लहलहे, थाना मेदनी नगर, जिला पलामू, झारखंड, के मोबाइल नंबर 9709038205 और आधार नंबर 6089 4676 8784 को देखकर उनके दावे की पुष्टि की गई।
सभी साक्ष्यों की जांच के बाद और सत्यापन के बाद, उनका खोया हुआ सामान, जिसकी कीमत लगभग ₹600 है, उन्हें वापस कर दिया गया। रेलवे सुरक्षा बल थाना क्यूल ने इस सफल ऑपरेशन के लिए प्रशंसा प्राप्त की।