सिलाई कारखाने खुलने से बहनों को रोजगार मिलेगी : मोहन यादव

  • Post By Admin on Apr 06 2024
सिलाई कारखाने खुलने से बहनों को रोजगार मिलेगी : मोहन यादव

मंडला : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गत दिवस जिले के बीजाडांडी में भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के समर्थन में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन महिलाओं के लिए बहुत खास है, क्योंकि आज लाड़ली बहना की राशि बहनों के बैंक खाते में जमा हो जाएगी। सीएम ने कहा कि बहनों के लिए एक और योजना लेकर आएंगे और सिलाई के कारखाने खाले जाएंगे। फैक्ट्री में काम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिंता मत करो मंडला में भी गारमेंट्स फैक्ट्री खुलेगी। सीएम ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के तहत अब गंभीर बीमार व्यक्ति को कलेक्टर के अनुमोदन पर एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ नि:शुल्क मिलेगा। उन्होंने काह कि जो दूध उत्पादन करते हैं, उन्हें हम प्रति लीटर बोनस आने वाले समय में देंगे। कोदो-कुटकी में भी हमने बोनस दिया है। काय्रक्रम के अंत में उन्होंने जय सेवा बड़ादेव के जयकारे लगाए।