ऑनलाइन पैक्स सदस्यता अस्वीकृति पर किसानों का विरोध, डीएम से जांच और कैंप की मांग

  • Post By Admin on Sep 26 2024
ऑनलाइन पैक्स सदस्यता अस्वीकृति पर किसानों का विरोध, डीएम से जांच और कैंप की मांग

लखीसराय : सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत श्रीकिशुन पैक्स क्षेत्र के दर्जन भर किसानों ने डीएम मिथिलेश मिश्र से मुलाकात कर ऑनलाइन सदस्यता आवेदन को साजिश के तहत अस्वीकृत किए जाने के मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। किसानों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने में व्यापक अनियमितताओं की शिकायत करते हुए बार-बार जिला कार्यालय बुलाए जाने की परेशानी जताई है और मांग की है कि क्षेत्र में ही कैंप लगाकर सदस्यता अभियान चलाया जाए।

इन किसानों में से अधिकांश ने पैक्स के प्राथमिक सदस्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जिनका आवेदन गवाहों के फर्जी हस्ताक्षर बताकर अस्वीकृत कर दिया गया। उनके साथ गवाह भी मौजूद थे, जिनके हस्ताक्षर को फर्जी करार दिया गया है।

किसानों के अनुसार, आसन्न पैक्स चुनाव के लिए मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया चल रही है, लेकिन विभागीय स्तर पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। भौतिक सत्यापन नहीं किया जा रहा है और एक षड्यंत्र के तहत किसी विशेष व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ऑनलाइन आवेदनों को एसएमएस के माध्यम से अस्वीकृति की सूचना दी जा रही है।

किसानों ने बताया कि अपील के लिए सहायक निबंधक सहयोग समिति के पास जाने का निर्देश दिया जाता है, लेकिन वहां भी सुनवाई की तिथि का बार-बार परिवर्तन कर उन्हें परेशान किया जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए किसानों ने मामले की गहन जांच और दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, साथ ही विशेष कैंप आयोजित करने की गुहार लगाई है।

डीएम ने किसानों को आश्वासन दिया है कि वह संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित करेंगे।