आरडीएस कॉलेज में आयोजित हुई रूसी भाषा और संस्कृति पर एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला
- Post By Admin on Dec 18 2024

मुजफ्फरपुर : आरडीएस कॉलेज की “शोध विकास समिति” ने बीते मंगलवार को एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें रूसी राज्य रूसी भाषा संस्थान, मास्को और विश्वविद्यालय रूसी विभाग ने सहयोग प्रदान किया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य रूसी भाषा और उसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से छात्रों और शिक्षकों को परिचित कराना था।
कार्यशाला के मुख्य आकर्षण में रूसी प्रतिनिधि पोलिना डोरोसाकिना और अन्ना लिस्टोवा द्वारा आयोजित संवादी रूसी सत्र थे। जिसमें छात्रों को रूसी भाषा के व्यावहारिक पहलुओं, इतिहास, संस्कृति और रूस में कैरियर के अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर रूसी भाषा के उच्चारण, व्याकरण और परंपराओं पर भी चर्चा की गई। जो सभी उपस्थित लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित हुआ।
इस कार्यक्रम में संकाय सदस्य, छात्र और कर्मचारी भी सक्रिय रूप से शामिल हुए। कार्यशाला के संयोजक प्रो. आर.एन. ओझा और डॉ. सौरभ राज ने इस अवसर पर अंतर-सांस्कृतिक समझ के महत्व पर जोर दिया और वैश्विक सहयोग के बढ़ते महत्व की आवश्यकता को बताया। कार्यशाला में डॉ. दिव्यम लाइट्स, डॉ. सागर कुमारी और अन्य प्रतिष्ठित संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।
कार्यशाला के उद्घाटन पर प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों से आरडीएस कॉलेज की वैश्विक शैक्षिक पहचान को और मजबूती मिली है। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए रिसर्च काउंसिल के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर रिसर्च काउंसिल के डॉ. आर.एन. ओझा, डॉ. सौरभ राज, डॉ. श्रुति मिश्रा, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. नेयाज अहमद, सीनेटर डॉ. संजय सुमन, डॉ. एम.एन. रजवी, डॉ. ललित किशोर और राजेश कुमार गोल्टू समेत कई अन्य विभागों के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।
इस कार्यशाला ने वैश्विक सांस्कृतिक आदान-प्रदान और शैक्षिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आरडीएस कॉलेज की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया और छात्रों को रूसी भाषा और संस्कृति से जुड़ने का एक शानदार अवसर प्रदान किया।