कमजोर वर्गों के अधिकारों के लिए भीम आर्मी का एक दिवसीय धरना
- Post By Admin on Nov 14 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : जिले में समाज के कमजोर वर्गों (अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ी एवं अति पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक एवं महिलाओं) के हितों की सुरक्षा के लिए भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) द्वारा जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया। इस धरने का मुख्य उद्देश्य इन वर्गों पर हो रहे अत्याचार और भेदभाव को रोकने के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित करना था।
इस धरने के दौरान कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्री मांगें प्रस्तुत कीं। जिनमें समाज के विभिन्न वर्गों के अधिकारों की सुरक्षा, उन पर हो रहे अत्याचार पर रोक, भूमि-संबंधी अधिकार, सड़क और बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता और सरकारी नौकरियों में आरक्षण सुनिश्चित करने की मांग की गई। विशेषकर उन्होंने हाल ही में घटित प्रखंड पारु के रूपा हत्याकांड में न्याय की मांग की। जिसमें पीड़ित के समर्थन में संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाने का आरोप लगाया गया है। भूमिहीन परिवारों को भूमि सर्वे से पूर्व पांच डिसमिल जमीन का बंदोबस्ती पर्चा देने, रास्ता विहीन अनुसूचित जाति/जनजाति के घरों तक सड़क या रास्ते का प्रबंध सुनिश्चित करने तथा शासन-प्रशासन में अनुसूचित जाति/जनजाति और पिछड़ी जातियों को आरक्षण प्रावधानों के अनुरूप उचित प्रतिनिधित्व देने की मांगें शामिल हैं।
भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन और शासन की लापरवाही पर रोष प्रकट किया। उनका कहना था कि सरकार और प्रशासन की उदासीनता के चलते समाज के कमजोर वर्गों के प्रति अपराधी और सामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ा हुआ है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं करती तो वे अपनी लड़ाई को और व्यापक बनाएंगे। इस धरने में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने समर्थन दिया और अपनी मांगों को लेकर सशक्त आवाज उठाई।