एक बार फिर पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टर्स लौटे हड़ताल पर
- Post By Admin on Oct 01 2024

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टरों ने एक बार फिर मंगलवार सुबह 10 बजे से हड़ताल पर लौटने का ऐलान किया है। आपको बता दे कि इससे पहले भी जूनियर डॉक्टर्स 42 दिनों तक हड़ताल पर थे और 21 सितंबर को काम पर लौटे थे। मगर एक बार फिर राज्य सरकार से डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर वापस हड़ताल पर लौटे हैं।
गौरतलब हो कि, 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ऑन-ड्यूटी ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। इसके विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन हुए और कोलकाता के जूनियर डॉक्टर्स ने सुरक्षा की मांग को लेकर काम रोक दिया था। जिसके बाद राज्य सरकार के उनके सुरक्षा सुनिश्चित करने के वादे के बाद वे वापस काम पर लौटे थे।
मगर जूनियर डॉक्टर्स के वापस हड़ताल पर लौटने पर कहीं न कहीं ऐसा लगता हैं की जमीनी स्तर पर सरकार अपना वादा पूरा करने पर नाकाम रही हैं।
आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों में से एक अनिकेत महतो ने कहा कि सुरक्षा से जुड़ी हमारी मांगों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है। आज विरोध प्रदर्शन का 52वां दिन है। हमारे ऊपर अभी तक हमले हो रहे हैं। आंदोलन के दौरान किए गए अन्य वादों को पूरा करने का कोई प्रयास नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक के बाद, हमारे पास आज से पूर्ण काम बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक राज्य सरकार इन मांगों पर स्पष्ट कार्रवाई नहीं करती, तब तक काम पूरी तरह बंद रहेगा।
आपको बता दे कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार से पूछे जाने पर कि जूनियर डॉक्टरर्स की सुरक्षा को लेकर जो प्रकिया बनाई गई थी उसपर कितना काम हुआ हैं, जिसपर राज्य सरकार की तरफ से कहा गया कि हर जगह काम चल रहा है। कुछ जगहों पर 26 फीसदी काम पूरा हो चुका है। जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य को 15 अक्टूबर तक चल रहे कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया।