ईडी और गृह मंत्रालय पर ममता बनर्जी का हमला, पार्टी दस्तावेज जब्त कराने का आरोप
- Post By Admin on Jan 08 2026
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ममता ने कहा कि ईडी उनकी पार्टी के कागजात, डेटा शीट और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर कब्जा कर रही है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है।
मुख्यमंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर वे भी किसी राजनीतिक दल के पार्टी कार्यालय में इस तरह की छापेमारी कराएं तो क्या होगा? उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी माहौल के बीच राज्य में एसआईआर (SIR) के जरिए मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है।
ममता बनर्जी ने कहा कि एजेंसियां उनकी पार्टी से जुड़ी सूचनाएं एकत्र कर रही हैं और यह कार्रवाई पूरी तरह से राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है। उल्लेखनीय है कि ईडी फर्जी सरकारी नौकरी घोटाले से जुड़े मामले में आज राज्य के 15 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद आई-पैक (IPAC) के सेक्टर-5 स्थित कार्यालय पहुंचीं।
पार्टी कार्यालय में पहुंचने के बाद ममता ने कहा कि किसी राजनीतिक दल का हार्ड डिस्क, कैंडिडेट लिस्ट, रणनीति और आंतरिक योजना जब्त करना किस कानून के तहत सही ठहराया जा सकता है। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह ईडी की जिम्मेदारी है कि वह किसी पार्टी की चुनावी रणनीति और आंतरिक दस्तावेजों तक पहुंच बनाए?
मुख्यमंत्री के इन बयानों के बाद राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।