प्रो. गोपालजी के सेवानिवृत्ति पर प्रो. सुनील मिश्रा को मिली नई जिम्मेदारी
- Post By Admin on Jan 08 2025

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज के भौतिकी विभाग में हाल ही में सेवानिवृत्त हुए विभागाध्यक्ष प्रो. गोपालजी के सम्मान में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने समारोह की अध्यक्षता की और प्रो. गोपालजी के द्वारा भौतिकी विभाग में किए गए उल्लेखनीय योगदान की सराहना की।
प्राचार्य प्रो. राय ने कहा, “प्रो गोपालजी न केवल एक समर्पित और योग्य शिक्षक रहे हैं, बल्कि उन्होंने भौतिकी विभाग के प्रशासनिक कार्यों में भी अपार योगदान दिया। उनका मार्गदर्शन और विशेषज्ञता अनगिनत छात्रों और सहकर्मियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रही है।” उन्होंने प्रो. गोपालजी से निवेदन किया कि वे सेवानिवृत्त होने के बाद भी कॉलेज प्रशासन के शैक्षिक उद्देश्यों में अपना सहयोग जारी रखें।
प्रो. गोपालजी ने समारोह में अपने जीवन के इस महत्वपूर्ण पड़ाव को याद करते हुए कहा, “मैंने इस कॉलेज में कई सालों तक अपने कर्तव्यों का पालन किया और मुझे गर्व है कि मैं इतने बेहतरीन छात्रों और सहकर्मियों के साथ काम करने का मौका मिला।” उन्होंने छात्रों, कर्मचारियों और कॉलेज प्रशासन का आभार व्यक्त किया। जिन्होंने उनके कार्यकाल को सफल बनाने में सहयोग दिया।
इस कार्यक्रम में प्रो. ओमप्रकाश राय ने प्रो सुनील मिश्रा को भौतिकी विभाग का नया विभागाध्यक्ष नियुक्त किया। उन्होंने प्रो. मिश्रा को विभाग के शैक्षणिक, शोध और प्रशासनिक कार्यों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद जताई।
समारोह में प्रो. टीके डे, प्रो. विजय कुमार, प्रो. सुरेंद्र राय, प्रो. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. स्वीटी सुप्रिया, डॉ. नवीन कुमार, मुकुंद कुमार, सुजीत कुमार, अमित मिश्रा, ऋषि कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति और विभाग के सदस्य उपस्थित थे।