योग दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित
- Post By Admin on Jun 21 2024

लखीसराय : शुक्रवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से सुबह 6:00 बजे योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अगुवाई जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा ने किया।
पतंजलि के प्रतिनिधि योग गुरु ज्वाला के नेतृत्व में न्यायिक पदाधिकारी गण, न्यायिक कर्मचारी गण, प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता एवं एलईडीसीएस के सदस्यों ने योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया। जिसमें प्राणायाम अनुलोम विलोम, कपालभाति व ताड़ासन जैसे कई योगाभ्यास कराए गए।
मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा ने कहा कि हमारे जीवन में योग का अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थान है। इसके बिना हमारा जीवन अधूरा है। हमें नित्य प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए।
मौके पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रणवीर सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय नरेंद्र कुमार यादव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राजीव कुमार मिश्रा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम संदीप कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव शह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजू कुमार, अपर मुख्य दंडाधिकारी प्रथम नीतीश कुमार पंजियार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मोहम्मद फहद हुसैन, न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी मनीष कुमार, आकांक्षा कुमारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु, रोहिणी दास, एलईडीसीएस उप प्रमुख कुमारी बबिता सहायक कमलेश कुमार सहित कई न्यायालय कर्मचारी एवं अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।