शौर्य दिवस के अवसर पर विहिप बजरंग दल निकालेगा पथ संचलन, महावीर घाट में हुई बैठक

  • Post By Admin on Dec 09 2024
शौर्य दिवस के अवसर पर विहिप बजरंग दल निकालेगा पथ संचलन, महावीर घाट में हुई बैठक

लखीसराय : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल द्वारा आगामी शौर्य दिवस के अवसर पर पथ संचलन निकालने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय रविवार को महावीर घाट में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में लिया गया। बैठक में विहिप और बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शौर्य दिवस के कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की।

बैठक में तय किया गया कि पथ संचलन 22 दिसंबर, रविवार को सुबह 10 बजे के. आर. के. मैदान से शुरू होगा। यह संचलन मुख्य मार्ग से होते हुए गांधी मैदान तक जाएगा। इस अवसर पर विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता गाजे-बाजे के साथ शांतिपूर्वक दो लाइन में पैदल मार्च करेंगे। पथ संचलन में शामिल कार्यकर्ता शौर्य दिवस के महत्व को प्रदर्शित करते हुए अपने संगठन की ताकत और देशभक्ति का परिचय देंगे।

इस बैठक में विहिप जिला मंत्री बंटी कुमार, सहमंत्री भीषण केवट, बजरंग दल जिला संयोजक सोनू पटेल, मनीष कुमार (जिला विद्यार्थी प्रमुख), जिला मिलन केंद्र प्रमुख सन्नी सुमन, पंकज, विकास, सोनू, सुधाकर, अभिषेक, प्रियांशु, विष्णु समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने पथ संचलन के आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने-अपने कार्यक्षेत्र में प्रचार-प्रसार की योजना बनाई।

विहिप और बजरंग दल के इस पथ संचलन का उद्देश्य शौर्य दिवस को याद करना और समाज में हिंदू एकता और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करना है। यह आयोजन न केवल संगठन के उत्साह को प्रदर्शित करेगा, बल्कि समाज में एकजुटता और शांति की भावना भी फैलाएगा।

सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न जिम्मेदारियां दी गई हैं, ताकि पथ संचलन के दिन कोई भी असुविधा न हो और यह कार्यक्रम पूरी तरह से शांतिपूर्वक और भव्य तरीके से संपन्न हो सके।