डीएम के निर्देश पर जनता को मिली सरकारी योजनाओं का लाभ
- Post By Admin on Dec 17 2024

मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देशन में मुशहरी प्रखंड के नरौली स्थित विद्युत कार्यालय परिसर में एक बृहद जनहित शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए गए। जिनके माध्यम से लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया और उनकी समस्याओं का समाधान किया गया।
शिविर में हेल्थ कैंप, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन, इंदिरा आवास, शौचालय, लेबर कार्ड, दाखिल-खारिज, परिमार्जन, बिजली, कृषि संबंधित कार्यों से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। हेल्थ कैंप में 129 रोगियों का इलाज किया गया। जिनमें 80 का एक्स-रे, 20 टीबी मरीजों का इलाज और 80 लोगों का एनसीडी स्क्रीनिंग किया गया। इसके अतिरिक्त 33 आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। जिनमें से 11 वरिष्ठ नागरिकों के लिए थे।
साथ ही राशन कार्ड, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, शौचालय, इंदिरा आवास जैसी योजनाओं के तहत 236 आवेदन प्राप्त हुए। जिनकी प्रक्रिया की गई। जीविका द्वारा आयोजित जनसुनवाई में 155 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, शौचालय आदि की समस्याओं का समाधान किया गया।
मनरेगा के तहत 10 आवेदन गाय और बकरी शेड के निर्माण के लिए प्राप्त हुए। वहीं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 85 आवेदन प्राप्त हुए। जिन्हें जांच कर भुगतान की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसके अलावा इंदिरा आवास योजना, श्रमिकों के निबंधन के लिए 50 आवेदन प्राप्त हुए।
कृषि विभाग के स्टॉल पर 11 लोगों ने कृषि यांत्रिकीकरण और मृदा जांच के लिए आवेदन किया और बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर के संबंध में 13 आवेदन प्राप्त किए। जिनका त्वरित निष्पादन किया गया। आधार कार्ड से संबंधित 21 आवेदन प्राप्त किए गए। जिनमें 10 बायोमेट्रिक अपडेट और 11 नए आधार कार्ड बनाए गए।
कल्याण कार्यालय द्वारा पेंशन, राशन कार्ड, ट्राइसाइकिल के लिए 200 आवेदन प्राप्त किए गए जिनकी प्रक्रिया की गई। जिलाधिकारी ने शिविर की उपयोगिता को देखकर निर्देश दिया कि कल भी इस शिविर का आयोजन किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। इस शिविर को सफल बनाने में डीडीसी, एडीएम राजस्व/आपदा/विधि व्यवस्था, ओएसडी, एसडीओ सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई।