बाल दिवस पर मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी ने पंडित नेहरू की स्मृति में बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन

  • Post By Admin on Nov 15 2024
बाल दिवस पर मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी ने पंडित नेहरू की स्मृति में बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी द्वारा बाल दिवस के अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू की स्मृति में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन सिटी पार्क और जुब्बा सहनी पार्क में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास को बढ़ावा देना था, जैसा कि पंडित नेहरू ने हमेशा शिक्षा, खेल और मानसिक विकास पर जोर दिया।

पंडित नेहरू के आदर्शों को जीवित रखते हुए यह कार्यक्रम बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ उन्हें स्मार्ट सिटी की तकनीकी सुविधाओं से भी परिचित कराने का एक महत्वपूर्ण प्रयास था। इस अवसर पर मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक-सह-नगर आयुक्त विक्रम विरकर (भा.प्र.से.) ने कहा, “हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू का बच्चों के प्रति गहरा प्रेम था और उनका विश्वास था कि बच्चों का समग्र विकास समाज की प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमें उनका आदर्श अपनाते हुए बच्चों को हर दिशा में प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।”

कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। जिनमें एम.एस. जुरन छपरा, एम.एस. मखदूमिया, किड्स कैंप इंटरनेशनल स्कूल समेत अन्य स्कूलों के बच्चे शामिल थे। बच्चों ने पार्क में आयोजित खेल-कूद गतिविधियों, माइंड गेम्स और अन्य शारीरिक एवं मानसिक विकास को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों में भाग लिया।

स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक विक्रम विरकर और अन्य अधिकारियों ने बच्चों को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) का भ्रमण कराया। जहाँ उन्हें ट्रैफिक प्रबंधन और सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। यह गतिविधि बच्चों को स्मार्ट सिटी की आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

कार्यक्रम में बच्चों को उपहार स्वरूप ज्योमेट्री बॉक्स दिए गए और एक अल्पाहार का भी आयोजन किया गया। इस पहल से बच्चों को न केवल पंडित नेहरू के विचारों से प्रेरणा मिली, बल्कि स्मार्ट सिटी की तकनीकी प्रगति और बच्चों के लिए बेहतर भविष्य के निर्माण की दिशा में जागरूकता भी बढ़ी।

इस कार्यक्रम ने पंडित नेहरू के बच्चों के प्रति प्रेम और उनके समग्र विकास की दृष्टि को सार्थक करने का एक प्रयास किया, साथ ही बच्चों को आधुनिक तकनीकी समाधानों से परिचित कराते हुए उन्हें स्मार्ट सिटी के विकास में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में उप नगर आयुक्त श्री सोनू कुमार राय, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) नीलाभ कृष्ण, स्मार्ट सिटी के वरीय प्रबंधक (तकनीकी) प्रेम देव शर्मा, प्रबंधक आईटी अभिषेक रमन, प्रबंधक (तकनीकी) शशांक झा और सुभाष कुमार पंडित सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। यह आयोजन बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ और पंडित नेहरू के बालकों के प्रति दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में सफल रहा।