बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए कृषि इनपुट अनुदान के ऑफलाइन आवेदन शुरू

  • Post By Admin on Nov 26 2024
बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए कृषि इनपुट अनुदान के ऑफलाइन आवेदन शुरू

लखीसराय : खरीफ 2024 में सितंबर माह में आई भारी वर्षा और गंगा सहित अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि से लखीसराय जिले में व्यापक बाढ़ आई जिससे किसानों की फसलों को गंभीर क्षति हुई। 33% से अधिक फसल क्षति वाले प्रभावित किसानों को सरकार द्वारा कृषि इनपुट अनुदान दिया जा रहा है। पहले ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत किसानों से डीबीटी पोर्टल के माध्यम से आवेदन मांगे गए थे जिनका सत्यापन कार्य जारी है।

सत्यापन के बाद पात्र किसानों के बैंक खातों में अनुदान की राशि भेजी जा रही है।लेकिन कई किसान विभिन्न कारणों से ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे। ऐसे किसानों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने अब ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि सभी पात्र किसानों को समय पर सहायता मिल सके।

जिला प्रशासन ने प्रभावित किसानों से अपील की है कि जो किसान अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वे संबंधित प्रखंड कार्यालय से संपर्क कर ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाने की भी अपील की गई है ताकि आवेदन प्रक्रिया सरल और शीघ्र पूरी हो सके। जिला प्रशासन ने यह भी बताया कि सरकार किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और बाढ़ प्रभावित किसानों को उनका उचित मुआवजा और सहायता देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।