संविधान दिवस पर लखीसराय में शपथ ग्रहण समारोह, न्यायिक अधिकारियों ने संविधान के प्रति अपनी निष्ठा की ली शपथ

  • Post By Admin on Nov 26 2024
संविधान दिवस पर लखीसराय में शपथ ग्रहण समारोह, न्यायिक अधिकारियों ने संविधान के प्रति अपनी निष्ठा की ली शपथ

लखीसराय : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा), नई दिल्ली और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (बालसा), पटना के निर्देशानुसार, 26 नवंबर, मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित सभागार में एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय लखीसराय, रणबीर कुमार की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान के प्रति अपनी निष्ठा और वफादारी की शपथ ली। समारोह का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजू कुमार ने किया। कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम शुभ नंदन झा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ नरेंद्र कुमार यादव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम संदीप कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम नितेश कुमार पंजियार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मोहम्मद फहद हुसैन और न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी आकांक्षा कुमारी सहित अन्य न्यायिक अधिकारी भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर सभी न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से पाठ किया और संविधान में उल्लिखित मूल्यों और सिद्धांतों का पालन करने का संकल्प लिया। इसके बाद सभी ने संविधान की रक्षा, समता और न्याय के मार्ग पर चलने की शपथ ली। प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता, सितेश सुधांशु ने भी अपने संबोधन में संविधान की महत्ता और न्यायपालिका की भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस का यह अवसर हमें हमारे अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है और हमें इस बात का एहसास कराता है कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम संविधान के आदर्शों के अनुसार समाज में न्याय, समानता और धर्म का पालन करें।

कार्यक्रम के दौरान न्यायालय के सभी कर्मचारियों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने संविधान के प्रति अपने वचन और प्रतिबद्धता को प्रकट करते हुए समारोह को सम्पन्न किया। यह कार्यक्रम संविधान के महत्व को समझने और संविधान के प्रति लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण कदम था और इसमें भाग लेने वालों ने संविधान के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।