नशीली दवाओं के उपयोग एवं तस्करी के खिलाफ मंडल कारा में कैदियों को दिलाई गई शपथ

  • Post By Admin on Jun 26 2024
नशीली दवाओं के उपयोग एवं तस्करी के खिलाफ मंडल कारा में कैदियों को दिलाई गई शपथ

लखीसराय : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) नई दिल्ली, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (बालसा) पटना, जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय के अध्यक्ष शह जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा एवं प्राधिकार के सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजू कुमार के निर्देशानुसार "नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी" विषय के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर मंडल कारा लखीसराय में विधिक जागरूकता शिविर सह शपथ समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सहायक अधीक्षक मंडल कारा प्रमोद कुमार एवं संचालन मंडल कारा निरीक्षक अधिवक्ता बासुकी नंदन सिंह ने किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु ने कहा कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रत्येक वर्ष 26 जून को दुनिया भर में मनाया जाता है। यह दुनिया भर के व्यक्तियों विशेष कर बच्चों और किशोर में जिम्मेदारी की भावना पैदा करने के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि नशा आज हमारे समाज के लिए बहुत ही गंभीर समस्या बन चुका है। इसके कारण बहुत से युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है। एक बार नशे की लत अगर किसी व्यक्ति को लग जाती है तो वह चाहते हुए भी छोड़ नहीं पता है। ऐसे में व्यक्ति के सामाजिक और व्यक्तिगत जीवन को नशे से बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है।

बासुकीनंदन सिंह ने कहा कि नशा कई तरह का होता है जैसे शराब, भांग, अफीम, बियर, बीड़ी, सिगरेट, खैनी, ड्रग्स इत्यादि इनके सेवन से व्यक्ति का मानसिक, आर्थिक,  सामाजिक व शारीरिक सभी संतुलन बिगड़ जाता है। यह एक प्रकार की गंभीर बुराई है। इसका अंत होना ही चाहिए। हमें इससे बचना चाहिए। सहायक अधीक्षक प्रमोद कुमार ने सभा में मौजूद सभी कैदी से नशीली दवाओं के उपयोग के खिलाफ शपथ दिलवाया। मौके पर भारतीय विद्यापीठ विश्वविद्यालय, पुणे के विधि छात्र पुष्पेंद्र कुमार, पराविधिक स्वयंसेवक जयप्रकाश सिंह एवं सैकड़ों कैदी उपस्थित थे।