अब पटना में क्रूज से गंगा की सैर, जानें कपल किराया और मेन्यू

  • Post By Admin on Jan 02 2025
अब पटना में क्रूज से गंगा की सैर, जानें कपल किराया और मेन्यू

पटना : राजधानी पटना में नए साल के मौके पर पर्यटकों के लिए खास क्रूज यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। पटना पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों को गंगा की लहरों के बीच रोमांचक क्रूज सफारी का अनुभव देने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। अब पर्यटक दीघा घाट से लेकर गायघाट तक क्रूज पर गंगा का भ्रमण कर सकते हैं और इस दौरान उन्हें वेज और नॉनवेज खाने-पीने का भी स्वाद मिलेगा।

क्रूज यात्रा का किराया और पैकेज

नए साल के इस विशेष पैकेज में पर्यटकों को एक घंटे के गंगा भ्रमण के लिए प्रति व्यक्ति 700 रुपए का टिकट शुल्क देना होगा। इस शुल्क में पर्यटकों को गंगा की सुंदरता का आनंद लिया जाएगा। वहीं, पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

नॉनवेज खाने-पीने के पैकेज

अगर आप नॉनवेज खाने के साथ क्रूज का आनंद लेना चाहते हैं तो इसके लिए 1950 रुपए प्रति व्यक्ति का शुल्क लिया जाएगा। इस पैकेज में एक घंटे का भ्रमण और नॉनवेज भोजन उपलब्ध होगा।

पूरी क्रूज की बुकिंग

अगर आप पूरे क्रूज की बुकिंग करते हैं तो आपको केवल गंगा भ्रमण ही नहीं, बल्कि चाय और स्नैक्स भी मिलेंगे।

•एक घंटे का पैकेज : 8,500 रुपए
•दो घंटे का पैकेज : 14,500 रुपए
•तीन घंटे का पैकेज : 17,500 रुपए

नए साल के मौके पर इस पैकेज पर दस प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है।

क्रूज यात्रा के समय

क्रूज सफारी दिन और रात दोनों समय उपलब्ध होगी।

•सुबह : 9:00 बजे से 4:00 बजे तक
•शाम : 5:00 बजे से 7:00 से 8:00 बजे तक
•नाइट बुकिंग : विशेष बुकिंग पर रात 10 बजे तक भी क्रूज चलेगा।

क्रूज संचालक डॉ. आशुतोष ने बताया कि यह क्रूज यात्रा नए साल के जश्न को और भी रोमांचक और यादगार बना देगी। पर्यटक दिन के साथ-साथ रात का भी अनुभव ले सकेंगे। जिससे गंगा की सुंदरता और शांति का अनुभव दोगुना हो जाएगा।

बुकिंग और अन्य जानकारी

इस क्रूज यात्रा के लिए बुकिं शुरू हो चुकी है और पर्यटक दीघा घाट के टिकट काउंटर से अपनी सीट आरक्षित कर सकते हैं। यह यात्रा पर्यटकों को न केवल गंगा के किनारे की सुंदरता दिखाएगी बल्कि पटना के ऐतिहासिक स्थलों को भी एक अलग नजरिए से देखने का मौका देगी। इस खास क्रूज पैकेज के जरिए पटना के नए साल के उत्सव को और भी अविस्मरणीय और मनोरंजक बनाया जा सकता है।