नॉर्थ दिल्ली हादसा : पंजाबी बस्ती में चार मंजिला इमारत गिरी, मलबे से 14 लोगों का रेस्क्यू
- Post By Admin on Sep 09 2025
.jpg)
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के उत्तर क्षेत्र में मंगलवार तड़के बड़ा हादसा हुआ। सब्जी मंडी थाना क्षेत्र के पंजाबी बस्ती इलाके में एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई। दिल्ली फायर सर्विस को सुबह करीब 2.52 बजे इसकी सूचना मिली। गनीमत रही कि इमारत पहले से खाली कराई गई थी, जिससे किसी की जान नहीं गई। हालांकि, हादसे के दौरान पास की एक अन्य इमारत में फंसे 14 लोगों को दमकलकर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सुरक्षित बाहर निकाला।
दिल्ली फायर सर्विस की पांच गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव अभियान शुरू किया गया। मलबे में कई वाहन दब गए, जबकि आस-पास की इमारतों को भी आंशिक नुकसान हुआ है। रेस्क्यू के दौरान कुछ लोगों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इलाके में पुलिस, फायर ब्रिगेड और एमसीडी की टीमें तैनात हैं।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने पहले ही इस इमारत को खतरनाक घोषित कर दिया था और मकान मालिकों को खाली कराने के निर्देश दिए गए थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन की चेतावनी के बावजूद इमारत के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। एक स्थानीय युवक ने बताया, “दो महीने पहले मकान मालिकों को साफ-साफ कहा गया था कि बिल्डिंग खतरनाक है और इसे खाली कर दो, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। रात को करीब तीन बजे अचानक इमारत हिलने लगी, तब मैंने शोर मचाकर सबको बाहर निकाला। कुछ ही मिनटों में इमारत भरभराकर गिर गई।”
स्थानीय महिलाओं ने भी आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने अनदेखी की, जिसके कारण हादसा हुआ। एक महिला ने कहा कि “हमने कई बार एमसीडी और स्थानीय अधिकारियों को इमारत की जर्जर हालत की शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर समय रहते कदम उठाए जाते तो यह हादसा टल सकता था।”
दिल्ली पुलिस ने घटनास्थल को घेराबंदी कर दिया है और राहत कार्य जारी है। प्राथमिक जांच में इमारत की जर्जर स्थिति को ही हादसे का कारण माना जा रहा है, हालांकि फॉरेंसिक और इंजीनियरिंग टीमों को जांच के लिए बुलाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इलाके की अन्य जर्जर इमारतों की भी तुरंत जांच कराई जाएगी ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
गौरतलब है कि सोमवार रात ही दिल्ली के यमुना विहार इलाके में स्थित एक पिज्जा हट आउटलेट में एसी कंप्रेसर फटने से विस्फोट हुआ था, जिसमें पांच लोग घायल हो गए थे। लगातार हो रहे हादसों ने दिल्ली में सुरक्षा मानकों और प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
फिलहाल पंजाबी बस्ती हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोग अपने-अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।