नीतीश कुमार ने पीएमसीएच शताब्दी समारोह पर स्वास्थ्य क्षेत्र में किए सुधार के वादे
- Post By Admin on Feb 25 2025

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (PMCH) के शताब्दी समारोह में बोलते हुए राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए सुधारों को उजागर किया। उन्होंने कहा कि जब वह सत्ता में आए थे तब बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति काफी खराब थी, लेकिन अब लगातार सुधार हो रहा है और बिहार विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
PMCH के शताब्दी समारोह में दी बड़ी घोषणाएं
नीतीश कुमार ने समारोह में कहा कि जब वह मुख्यमंत्री बने थे तब बिहार में केवल 6 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन अब उनकी सरकार ने इस संख्या को बढ़ाकर 12 कर दिया है। इसके साथ ही 14 और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य अब हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना करना है।
स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार की दिशा में काम जारी
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि साल 2005 से पहले बिहार में स्वास्थ्य सुविधाएं बहुत खराब थीं। खासकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज कराने वालों की संख्या बहुत कम थी। उस समय हर महीने केवल 39 लोग ही इलाज के लिए आते थे, लेकिन आज यह संख्या 11,000 से भी अधिक हो गई है। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (PMCH) को राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल बनाने की दिशा में काम चल रहा है, जिसके तहत 5400 बेड की क्षमता विकसित की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों से इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं।
केंद्र सरकार का समर्थन और अस्पतालों का विस्तार
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने आईजीआईएमएस अस्पताल के विस्तार के बारे में भी जानकारी दी।
बिहार के सामाजिक और सांप्रदायिक माहौल में सुधार
सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी शासन के दौरान बिहार के स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को याद करते हुए बताया कि पहले बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति बहुत ही खराब थी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में अब हिंदू-मुसलिम विवाद खत्म हो चुके हैं और राज्य सरकार ने सभी वर्गों के विकास के लिए काम किया है।
उनकी सरकार ने मुसलमानों के हित में भी काम किए हैं और समाज के हर वर्ग, चाहे वह हिंदू हो, मुस्लिम, दलित या फिर पिछड़ा हो, सभी के लिए समान रूप से काम किया गया है।
पीएमसीएच का योगदान और भविष्य की दिशा
मुख्यमंत्री ने पीएमसीएच की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि 25 फरवरी 1925 को इसकी स्थापना हुई थी और उस समय देश में बहुत कम मेडिकल कॉलेज थे। उस वक्त, न केवल बिहार, बल्कि अन्य राज्यों के छात्र भी यहां शिक्षा प्राप्त करने आते थे। नीतीश कुमार ने राज्य सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए बताया कि पीएमसीएच को राज्य का सबसे बड़ा और बेहतरीन अस्पताल बनाने की दिशा में कार्य चल रहा है।