बीपीएससी परीक्षा पास कर वित्त पदाधिकारी बने निशांत, गांव में बधाईयों का तांता
- Post By Admin on Nov 27 2024

लखीसराय : सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के बाबाधाम निवासी निशांत देव ने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति और लगन से 79वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 38वीं रैंक प्राप्त की और वित्त विभाग के प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में चयनित हुए। निशांत देव, सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार राय और नीलम देवी के पुत्र हैं।
निशांत के बीपीएससी परीक्षा पास करने की खबर फैलते ही उनके गृह क्षेत्र में खुशी का माहौल है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। विभिन्न सामाजिक, व्यावसायिक और शिक्षाविदों ने उन्हें बधाई दी। बधाई देने वालों में लोजपा नेता रवि शंकर प्रसाद सिंह, शिक्षाविद डॉ. विजय विनीत, प्रोफेसर अंजनी आनंद, मुंगेर चैम्बर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, वाणिज्य संघ अध्यक्ष प्रवीण राठौर, संकल्प संगठन के संरक्षक अनिल कुमार सिंह, समाजसेवी ओम प्रकाश साह, प्रोफेसर डॉ राकेश रोशन सहित कई अन्य गणमान्य लोग शामिल हैं।