नौ आईपीएस अफसरों को मिलेगा प्रमोशन, 19 दिसंबर को होगी डीपीसी की बैठक
- Post By Admin on Dec 12 2024
रांची : झारखंड कैडर के नौ आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिलने जा रहा है। इस संबंध में डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) की बैठक 19 दिसंबर को होगी। इस बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
बैठक में आईपीएस अधिकारियों को सिलेक्शन ग्रेड सहित अन्य पदों पर प्रमोशन दिया जाएगा। झारखंड कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अफसर व तत्कालीन डीजीपी अजय कुमार सिंह, 1992 बैच के आरके मल्लिक, डीजी रेल एमएल मीणा और 2005 बैच के आईजी राजकुमार लकड़ा जनवरी 2025 में रिटायर होंगे।
इसके अलावा, जनवरी 2025 से 2007 बैच के तीन आईपीएस अफसर अनूप बिरथरे, सुनील भास्कर और मयूर पटेल कन्हैयालाल को आईजी रैंक में प्रोन्नति मिलेगी। 2011 बैच के छह सीनियर एसपी रैंक के आईपीएस अधिकारियों चंदन झा, चंदन सिन्हा, प्रियदर्शी आलोक, अजीत पीटर डुंगडुंग, अनुरंजन किस्पोट्टा और अंबर लकड़ा को एक जनवरी 2025 से डीआईजी पद पर प्रमोशन मिलेगा। इसके अलावा, 2012 बैच के तीन आईपीएस किशोर कौशल, अंजनी झा और मो. अर्शी को सिलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नति दी जाएगी।