बिहार में कमरों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए नया पोर्टल लॉन्च, मंत्री जयंत कुमार कुशवाहा ने किया उद्घाटन
- Post By Admin on Dec 04 2024

पटना : बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग मंत्री जयंत कुमार कुशवाहा ने बुधवार को राज्य सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण भवनों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए नए पोर्टल का शुभारंभ किया। इस पोर्टल के माध्यम से लोग अब पटना स्थित बापू सभागार, ज्ञान भवन, अधिवेशन भवन, मौलाना मजहरूल हक ऑडिटोरियम, पटना साहिब भवन और अन्य जिलों में स्थित अतिथि गृहों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे।
यह पोर्टल https://www.bcdbooking.bihar.gov.in पर उपलब्ध है और इसे बिहार राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, एनआईसी पटना द्वारा विकसित किया गया है। इस पोर्टल में एक ऑनलाइन पेमेंट गेटवे भी जोड़ा गया है। जिसके माध्यम से इच्छुक व्यक्ति या संस्थान बुकिंग के लिए आवेदन और भुगतान आसानी से कर सकते हैं। आवेदन के बाद विभाग तुरंत बुकिंग की पुष्टि करेगा। जिससे प्रक्रिया को अधिक सरल और पारदर्शी बनाया जा सकेगा।
इस अवसर पर सचिव, भवन निर्माण विभाग कुमार रवि भी मंत्री के साथ उपस्थित थे। मंत्री जयंत कुमार कुशवाहा ने इस पहल को राज्य सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि इससे जनता को सुविधाजनक तरीके से सरकारी भवनों की बुकिंग करने में मदद मिलेगी।
वर्तमान में इस पोर्टल के माध्यम से लोग सरकारी भवनों और अतिथि गृहों की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं। जिससे कार्यालयों और अन्य संस्थाओं को बुकिंग प्रक्रिया को सुचारू और समयबद्ध तरीके से पूरा करने में मदद मिलेगी। इस कदम से न केवल लोगों को आसानी होगी, बल्कि सरकारी संसाधनों का अधिकतम उपयोग भी सुनिश्चित किया जा सकेगा। यह नई पहल राज्य सरकार की पारदर्शिता और डिजिटल प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।