नेहरू युवा केंद्र द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

  • Post By Admin on Dec 20 2024
 नेहरू युवा केंद्र द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

मुजफ्फरपुर : जिले के नेहरू युवा केंद्र द्वारा बीते 18 और 19 दिसंबर को रामदयालु सिंह महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन धूमधाम और उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। इस प्रतियोगिता में रिले रेस, बैडमिंटन, कबड्डी और फुटबॉल जैसे प्रमुख खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें मुसहरी क्लस्टर अंतर्गत मुसहरी, कुढ़नी और मरवन के युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया।

रिले रेस पुरुष वर्ग में अंजन कुमार की टीम ने प्रथम स्थान, शिवम कुमार की टीम दूसरे स्थान और संजीत कुमार की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं रिले रेस महिला वर्ग में दुर्गा कुमारी की टीम ने जीत हासिल की। बैडमिंटन पुरुष वर्ग में केशव प्रसाद सोनी विजेता रहे। जबकि केशव कुमार उपविजेता बने और बैडमिंटन महिला वर्ग में लक्ष्मी कुमारी विजेता रही और अंशु कुमारी उपविजेता बनीं। कबड्डी महिला वर्ग में चैलेंजर्स कबड्डी टीम ने जीत दर्ज कीय जबकि जस्टिस लीग महिला कबड्डी टीम उपविजेता रही।फुटबॉल पुरुष वर्ग में मिर्ज़ा 2 फुटबॉल टीम विजेता बनी और हनुमान वेरियरस् फुटबॉल टीम उपविजेता रही।

समापन समारोह में समूह विजेताओं को खेल किट, मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। एकल वर्ग के विजेताओं को भी ट्रॉफी और प्रमाणपत्र दिए गए। पुरस्कार वितरण समारोह में अनिता सिंह, प्राचार्य रामदयालु सिंह महाविद्यालय ने मुख्य अतिथि के रूप में विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक करुणेश कुमार (भोला सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुरषोत्तम पुर कुढ़नी) और दंडाधिकारी राहुल कुमार भी उपस्थित रहे। 

खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में चंदन कुमार, अजीत कुमार और मो. ताहिर ने समन्वय की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई। प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। जिसके परिणामस्वरूप सभी विजेता जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित हो गए हैं।