नेहरू युवा केंद्र ने मनाया MYBharat पोर्टल का प्रथम वर्षगांठ, स्वच्छता अभियान से बांटी दिवाली की खुशियां
- Post By Admin on Oct 29 2024

मुजफ्फरपुर : नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा MYBharat पोर्टल की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में "ये दिवाली MYBharat के साथ" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत 28 अक्टूबर 2024 को मुजफ्फरपुर के प्रमुख बाजारों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।
यह अभियान कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स मुजफ्फरपुर, नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स, और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के सहयोग से आयोजित किया गया। अभियान के दौरान गौशाला रोड और सूतापट्टी इलाके की सफाई की गई, जिसमें नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर भिमसेरिया, उपाध्यक्ष श्री जीएन बंका, और कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष श्री राजीव केजरीवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
स्वच्छता कार्यक्रम में युवा मंडलों, स्वयंसेवकों और नगर निगम के सहयोग से चिन्हित स्थानों पर सफाई कार्य को अंजाम दिया गया, जिससे बाजार क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाया गया।