कुदरत का कहर : उत्तराखंड में बादल फटने से मची तबाही, बचाव और राहत कार्य जारी

  • Post By Admin on Aug 23 2025
कुदरत का कहर : उत्तराखंड में बादल फटने से मची तबाही, बचाव और राहत कार्य जारी

चमोली : उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली विकासखंड में देर रात बादल फटने की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। लगातार मूसलाधार बारिश के बाद अचानक हुए इस प्राकृतिक आपदा से क्षेत्र में व्यापक नुकसान हुआ है और कई लोग खतरे में हैं।

जानकारी के अनुसार, थराली के कोटडीप, राड़ीबगड़, अपर बाजार, कुलसारी, चेपडो, सगवाड़ा समेत कई गांव प्रभावित हुए हैं। दुकानों और मकानों में मलबा घुस गया है, सड़कों पर झाड़ियों और पत्थरों का मलबा जमा हो गया है, जबकि कई वाहन मलबे में दब गए हैं। सबसे गंभीर स्थिति चेपडो में दर्ज की गई, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति के लापता होने की सूचना है। वहीं, सगवाड़ा गांव में 20 वर्षीय युवती कविता के मलबे में दबने की खबर मिली है।

राड़ीबगड़ में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) के आवास और नगर पंचायत अध्यक्ष के घर में भी भारी नुकसान हुआ है। दीवारें टूट गई हैं और घरों का ढांचा क्षतिग्रस्त हुआ है। इस क्षेत्र में कई बाइक और अन्य वाहन मलबे की चपेट में आ गए हैं।

चमोली के एडीएम विवेक प्रकाश ने बताया कि राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "हमारी टीमें सभी प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रही हैं। मलबे को हटाने और प्रभावितों की मदद करने का काम तेजी से जारी है।"

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, "जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की दुखद सूचना प्राप्त हुई। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। मैं लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।"

स्थानीय प्रशासन ने आपात स्थिति में राहत शिविरों का भी इंतजाम किया है। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ-साथ प्रभावित मकानों और दुकानों का नुकसान आकलन किया जा रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 24 घंटे के दौरान भी जिले में मूसलाधार बारिश की संभावना है, जिसके मद्देनजर बचाव कार्य जारी हैं।

इस घटना से क्षेत्र में भारी आर्थिक और सामाजिक नुकसान होने की संभावना है। प्रशासन ने सभी नागरिकों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और किसी भी प्रकार के जोखिम से बचने की अपील की है।