मुजफ्फरपुर में 28 30 नवंबर को आयोजित होगा गंगा बेसिन पर राष्ट्रीय विमर्श

  • Post By Admin on Nov 15 2024
मुजफ्फरपुर में 28 30 नवंबर को आयोजित होगा गंगा बेसिन पर राष्ट्रीय विमर्श

मुजफ्फरपुर : जिले के मोतीझील स्थित गंगा मुक्ति आंदोलन और अन्य संगठनों द्वारा गुरूवार को एस यू सी आई पार्टी कार्यालय में नदी बचाओ अभियान के तहत एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस मौके पर गंगा मुक्ति आंदोलन के संस्थापक अनिल प्रकाश, बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ (काफेड) के संयोजक नरेश कुमार सहनी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के जिला सचिव राम किशोर झा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

गंगा बेसिन पर राष्ट्रीय विमर्श का आयोजन

प्रेस वार्ता में अनिल प्रकाश ने जानकारी दी कि 28, 29, 30 नवंबर 2024 को मुजफ्फरपुर में गंगा बेसिन पर एक राष्ट्रीय विमर्श का आयोजन किया जाएगा। इस विमर्श में देशभर से नदी विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, पर्यावरणविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नदी संरक्षण संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। विमर्श का मुख्य उद्देश्य गंगा बेसिन की समस्या और उसके समाधान पर चर्चा करना है।

गंगा की सुरक्षा पर जोर

वहीं नरेश कुमार सहनी ने बताया कि इस राष्ट्रीय विमर्श में नदी किनारे रहने वाले किसानों, मज़दूरों और मछुआरों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। वे गंगा बेसिन के पारिस्थितिकी तंत्र और उससे जुड़े लोगों की समस्याओं पर चर्चा करेंगे।

नदियों को अविरल और निर्मल रखने का संकल्प

प्रेस वार्ता में सभी उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने “नदियों को अविरल बहने दो, नदियों को निर्मल रहने दो” का नारा भी उठाया, जो इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। इस कार्यक्रम की सफलता की उम्मीद जताते हुए गंगा मुक्ति आंदोलन के मीडिया सलाहकार सुनील सरला ने धन्यवाद ज्ञापन किया और आने वाले विमर्श में सभी से सक्रिय भागीदारी की अपील की।