बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय की भागीदारी में नालंदा ज्ञानकुंभ का आयोजन, निकलेगी विशेष रथ-यात्रा
- Post By Admin on Oct 30 2024

मुजफ्फरपुर : राजगीर, नालंदा में आगामी 16 से 18 नवंबर 2024 के बीच आयोजित होने वाले नालंदा ज्ञानकुंभ में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास और नालंदा विश्वविद्यालय के साथ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर का भी महत्वपूर्ण अकादमिक सहयोग रहेगा। विश्वविद्यालय के कुलपति और नालंदा ज्ञानकुंभ आयोजन समिति के उपाध्यक्ष प्रो. दिनेश चंद्र राय ने हाल ही में एक प्रेस-वार्ता में इस आयोजन से जुड़ी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि नालंदा ज्ञानकुंभ भारतीय ज्ञान परंपरा की पुनर्स्थापना की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
इस आयोजन के प्रचार-प्रसार के लिए बिहार विश्वविद्यालय द्वारा 13 नवंबर को एक विशेष ‘ज्ञानकुंभ रथ-यात्रा’ का आयोजन होगा। इस यात्रा को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रथ-यात्रा सीतामढ़ी, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, हाजीपुर होते हुए 15 नवंबर को नालंदा पहुंचेगी।
नालंदा ज्ञानकुंभ में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय की ओर से किए गए नवाचारों की प्रस्तुति हेतु प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। विश्वविद्यालय के समन्वयक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि यह प्रदर्शनी भारतीय ज्ञान परंपरा और भाषाओं की भूमिका पर केंद्रित होगी।
ज्ञानकुंभ के मुख्य आयोजक और यू.जी.सी.-एमएमटीटीसी के उपनिदेशक डॉ. राजेश्वर कुमार ने बताया कि इस ज्ञानकुंभ में 12 राज्यों से करीब डेढ़ सौ शैक्षिक संस्थानों की भागीदारी होगी, जिसमें एक हजार से अधिक शिक्षाविद शामिल होंगे। प्रो. बी.एस. राय ने बताया कि इस ज्ञानकुंभ में विश्वविद्यालय के शिक्षक और शोधार्थी भी अपने शोध-पत्र प्रस्तुत करेंगे।
इस अवसर पर आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्य प्रो. ममता रानी, गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो. संजय कुमार, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी डॉ. कांतेश कुमार, एल.एस. कॉलेज के डॉ. प्रशांत कुमार राय भी उपस्थित रहे।