मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु केन्द्रीय विद्यालय में फैसिलीटेशन सेन्टर की स्थापना

  • Post By Admin on May 08 2024
मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु केन्द्रीय विद्यालय में फैसिलीटेशन सेन्टर की स्थापना

मुजफ्फरपुर : निर्वाचन कर्तव्य पर नियुक्त मतदान पदाधिकारी/कर्मी, सेक्टर/जोनल पदाधिकारी, माईक्रो प्रेक्षक आदि को डाक मतपत्र के माध्यम से वोट देने हेतु प्रशिक्षण स्थल केन्द्रीय विद्यालय गन्नीपुर, मुजफ्फरपुर में फैसिलीटेशन सेन्टर की स्थापना की गई है।

मुजफ्फरपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए यह फैसिलीटेशन सेन्टर मतदान कर्मियों के द्वितीय प्रशिक्षण हेतु निर्धारित तिथि 05 मई, 2024 से 11 मई, 2024 तक तथा वैशाली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए दिनांक 12 मई, 2024 से 14 मई, 2024 तक पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे तक संचालित रहेगा। इस फैसिलीटेशन सेन्टर पर विधान सभावार प्रभारी पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी तथा हेल्प डेस्क पर पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यह फैसिलीटेशन सेन्टर मुजफ्फरपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 11 मई, 2024 को तथा वैशाली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 12 मई, 2024 को पूर्वाह्न 10ः00 से अपराह्न 05ः00 बजे तक संचालित रहेगा।

मुजफ्फरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए सभी अभ्यर्थियों के व्यय लेखा पंजी की जांच हेतु निर्वाची पदाधिकारी द्वारा तीन तिथियां निर्धारित की गई है। 10 मई, 14 मई एवं 18 मई को अभ्यर्थियों के व्यय लेखा पंजी की जांच की जाएगी, जिसके लिए 06 लेखा दल गठित किया गया है।