तेज-तर्रार अधिकारी सुशील कुमार ने थामी मुजफ्फरपुर वरीय पुलिस अधीक्षक की कमान
- Post By Admin on Dec 28 2024
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के पदोन्नति के बाद यहां की कमान अब सुशील कुमार को सौंप दी गई है। सुशील कुमार अपने बेहतरीन कार्यशैली को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं । हाल ही में पटना में मद्य निषेध पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें उत्कृष्ट कार्य के उपलक्ष्य में मद्य निषेध पदक से सम्मानित किया गया था। उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर भी 2023 में गैलेंट्री अवार्ड से गृह मंत्रालय के द्वारा उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन को लेकर सम्मानित किया गया था।
जनता के बीच जितने अपने मृदुल स्वभाव को लेकर वे जाने जाते हैं उतने ही कड़क अधिकारी के रूप में पुलिस महकमे के बीच उनकी चर्चा होती है । अपराधियों के लिए वे अपने कड़क स्वभाव को लेकर जाने जाते हैं । उम्मीद की जा रही है कि उनके कार्यकाल के दौरान मुजफ्फरपुर में अपराध पर अंकुश लग पाएगी ।