रामनवमी, ईद उल फितर एवं चैती छठ पर विधि व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर प्रशासन अलर्ट

  • Post By Admin on Apr 09 2024
रामनवमी, ईद उल फितर एवं चैती छठ पर विधि व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर प्रशासन अलर्ट

मुजफ्फरपुर : आगामी पर्व रामनवमी, ईद उल फितर एवं चैती छठ के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारित रखने, भूमि विवाद का निस्तारण करने, खनन टास्क फोर्स, शराब विनष्टीकरण एवं अधिहरण, लोक सभा निर्वाचन 2024 की तैयारी हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की गई।

जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने त्यौहारों के शांतिपूर्ण संपादन हेतु सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को संयुक्तादेश के अनुरूप निर्धारित स्थल पर ससमय उपस्थित होने तथा निर्धारित दायित्व का जिम्मेदारी से निर्वहन करने का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि तीनों ही त्योहार प्रेम, भाईचारा, शांति सद्भावना का महान पर्व है इसलिए सभी लोग आपसी भाईचारा कायम रखते हुए हंसी -खुशी के साथ त्योहार का आयोजन करें।

इस दौरान जिलाधिकारी ने जिलावासियों से रामनवमी, ईद उल फितर एवं लोक आस्था का महान पर्व चैती छठ के अवसर पर जिला में शांति सद्भाव बनाए रखने तथा विधि व्यवस्था संधारित रखने में सहयोग करने की अपील की है। साथ ही जिलाधिकारी ने शांति सद्भावना भंग करने वाले, अफवाह  फैलाने वाले, सामाजिक तनाव पैदा करने वाले, सामाजिक विद्वेष पैदा करने वाले  असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर पुलिस को पैनी नजर रखने एवं उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाई करने का सख्त निर्देश दिया है।

इस वर्ष चैती छठ पर्व 12 अप्रैल को नहाय खाय से प्रारंभ होकर 15 अप्रैल को प्रातः अंतिम अर्घ्य के साथ समापन होगा। जिलाधिकारी द्वारा चैती छठ पर्व के अवसर पर नदी घाटों, तालाबों मुख्य पथों एवं बाजारों में असामाजिक तत्वों और अफवाह फैलाने वाले लोगों पर पुलिस को कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। नगर आयुक्त, मुजफ्फरपुर को जिले के सभी महत्वपूर्ण नदी घाटों एवं तालाबों का पूर्व निरीक्षण करते हुए खतरनाक घाटों एवं तालाबों को चिन्हित करने तथा खतरनाक घाटों का उपयोग पूर्णरूपेण प्रतिबंधित करने का सख्त निर्देश दिया गया है।

चैती छठ पर्व के लिए नदी घाटों एवं तालाबों पर प्रवेश एवं निकास के लिए अलग-अलग रास्ता सुनिश्चित करने तथा घाटों पर बैरिकेडिंग, वाच टावर,  प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने तथा पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही भीड़ में असामाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं के साथ की जाने वाली छेड़खानी जैसी घटनाओं से निपटने हेतु सादी वर्दी में पुरुष एवं महिला पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है। सभी घाटों पर विधि व्यवस्था संधारण कार्य में प्रतिनियुक्त नावों को छोड़कर अन्य सभी नावों का परिचालन 12 अप्रैल को 10:00 बजे पूर्वाह्न से 15 अप्रैल के 12:00 बजे मध्यान्ह तक पूर्णरूपेण प्रतिबंधित रहेगा।

सभी प्रमुख घाटों एवं तालाबों पर पर्याप्त संख्या में गोताखोर दल को प्रतिनियुक्ति करने, यातायात की सुदृढ़ व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने, आकस्मिकता से निपटने हेतु एनडीआरफ एसडीआरएफ टीमों की प्रतिनियुक्ति करने तथा कंट्रोल रूम में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से आवश्यक सूचनाओं का प्रसारण करने का निर्देश दिया गया है । साथ ही सीसीटीवी, वीडियोग्राफी के माध्यम से महत्वपूर्ण घाटों एवं आवागमन के मार्गों पर निगरानी रखी जाएगी। सभी प्रमुख घाटों एवं तालाबों पर पर्याप्त संख्या में चिकित्सक एवं मेडिकल कर्मी तथा एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएगा तथा सदर अस्पताल एवं सभी स्वास्थ्य केदो में भी इसी प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। प्रमुख घाटों पर अग्निशमन पदाधिकारी अग्निशमन दस्ता की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

भूमि विवाद के मामलों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को शनिवारीय सुनवाई कर भूमि विवाद के मामलों का निपटारा करने का निर्देश दिया। इस मामले की अनुमंडलवार मॉनिटरिंग करने का निर्देश अपर समाहर्ता राजस्व एवं सभी डीसीएलआर को दिया।

साथ ही लोकसभा निर्वाचन 2024 में लगभग 50% मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग किए जाएगा तथा मतदान केद्रो एवं चेक पोस्ट स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा / वीडियोग्राफी से निगरानी किया जाएगा। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से वेबकास्टिंग के बूथों की सूची अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को मतदान केंद्र पर  न्यूनतम आवश्यकता सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु बुथों का निरीक्षण करने तथा प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि शराब विनष्टीकरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर सभी थाना अध्यक्ष कर लें। किसी थाने पर जब्त शराब रखा नहीं रहे।

सिंगल विंडो सिस्टम द्वारा दी जाने वाली अनुमति पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता तथा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश एवं मानक के अनुरूप देने का निर्देश दिया गया। इसकी जवाबदेही नोडल पदाधिकारी जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त श्री नवीन कुमार, अपर समाहर्ता राजस्व श्री संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री सुधीर कुमार सिन्हा सहित कई अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी जुड़े हुए थे।