लखीसराय को सौगात : सड़क और बेली ब्रिज निर्माण हेतु 45.68 करोड़ की योजनाओं को मिली स्वीकृति

  • Post By Admin on Jul 07 2025
लखीसराय को सौगात : सड़क और बेली ब्रिज निर्माण हेतु 45.68 करोड़ की योजनाओं को मिली स्वीकृति

लखीसराय : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लखीसराय जिले के लिए एक बड़ी बुनियादी सौगात की घोषणा की है। उन्होंने जिले में दो सड़क परियोजनाओं और एक बेली ब्रिज के निर्माण हेतु कुल ₹45.68 करोड़ की योजनाओं को स्वीकृति देने की जानकारी दी है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से न केवल स्थानीय जनजीवन को सहूलियत मिलेगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास और आपात सेवाओं की गति भी तेज होगी।

₹19.08 करोड़ से दो सड़क योजनाएं होंगी साकार

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि जिले के साध बाबा स्थान से बैजू स्थान वैरियापुर और गोपालपुरी से कोनीपार पीडब्ल्यूडी रोड तक लगभग 10.85 किमी लंबी सड़कों के निर्माण के लिए ₹19.08 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

उन्होंने कहा कि यह सड़कें ग्रामीण क्षेत्र की व्यापारिक, सामाजिक और आपात सेवाओं की रीढ़ साबित होंगी। इससे स्थानीय नागरिकों की आवाजाही आसान होगी और आर्थिक गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होगी।

किऊल नदी पर बनेगा 26.60 करोड़ की लागत से नया बेली ब्रिज

श्री चौधरी ने जानकारी दी कि लखीसराय–किऊल रेलमार्ग पर किऊल नदी के ऊपर स्थित पुराने रेलवे पुल के स्थान पर 9x45.72 मीटर का नया बेली ब्रिज स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए ₹26.60 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

यह बेली ब्रिज सड़क सुरक्षा, रेल संपर्क के वैकल्पिक मार्ग और आपातकालीन स्थितियों में राहत कार्यों के लिए अहम भूमिका निभाएगा। बेली ब्रिज की कैरिजवे चौड़ाई 4.25 मीटर और दोनों ओर 1.5 मीटर का प्रोजेक्शन होगा।

संरचना में तकनीकी निरीक्षण के बाद मिली हरी झंडी

संयुक्त तकनीकी टीम के निरीक्षण में यह पाया गया कि किऊल नदी पर स्थित पुराना रेलवे पुल आंशिक मरम्मत के बाद बेली ब्रिज अधिष्ठापन के लिए उपयुक्त है। ऐसे में इस प्रस्ताव को साकार रूप देने की दिशा में कार्य प्रारंभ हो चुका है।

सम्राट चौधरी ने कहा – “ग्रामीण विकास को मिलेगी नई दिशा”

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने स्पष्ट किया कि बिहार सरकार सड़क संपर्क और ग्रामीण बुनियादी विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। भविष्य में भी इस तरह की योजनाएं लगातार स्वीकृत की जाएंगी ताकि प्रत्येक गांव और क्षेत्र को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन से लखीसराय के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा, रोजगार अवसरों में वृद्धि और आर्थिक विकास की नई दिशा मिलेगी।